scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला

शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 1/11
साल 2019 कई स्टार्स के लिए काफी खास रहा है. ये साल कई फिल्मी सितारों की फिल्मों को करोड़ों की कमाई देकर गया है. साल 2019 में 10 से ज्यादा फिल्में ऐसी देखने को मिली है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया. ऐसे में आइए एक नजर उन फिल्मी सितारों पर डाली जाए, जिनकी फिल्मों ने इस साल घरेलू बाजार में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 2/11
विक्की कौशल
साल 2019 की शुरुआत में ही 11 जनवरी को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई. इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे. उस फिल्म का 'how's the josh' डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं विक्की कौशल ने फिल्म में दमदार एक्शन सीन भी फिल्माए. फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये था. हालांकि फिल्म ने इससे कई गुना कमाई की. फिल्म ने करीब 245 करोड़ रुपये कमाए.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 3/11
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर के लिए ये साल काफी खास रहा. 21 जून 2019 को शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज हुई. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आईं. फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई और फिल्म ने करीब 278 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
Advertisement
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 4/11
सलमान खान
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की बात हो और सलमान खान का नाम न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. इस साल सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने ताबड़तोड़ कमाई की और 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. 5 जून को रिलीज हुई सलमान की फिल्म भारत ने करीब 211 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस फिल्म की एक खास बात ये भी रही कि इस फिल्म का बजट ही 100 करोड़ रुपये के करीब था.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 5/11
अक्षय कुमार
साल 2019 में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और खास बात ये रही कि अक्षय की तीनों फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. 21 मार्च को रिलीज हुई 'केसरी' ने करीब 154 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके बाद इन फिल्मों में 'मिशन मंगल' भी शामिल रही. 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी अक्षय की ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 202 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं साल के आखिर में अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल-4' लेकर आए. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय की ये फिल्म भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई. फिल्म ने 194 करोड़ रुपये की कमाई की.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 6/11
अजय देवगन
साल 2019 अजय देवगन के लिए भी काफी खास रहा. 22 फरवरी को रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. इस फिल्म ने 154 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा साल 2019 में अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. 17 मई को रिलीज हुई फिल्म ने करीब 103 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 7/11
ऋतिक रोशन
इस साल ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'सुपर-30' रिलीज हुई. फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर दिया. ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया और फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने करीब 146 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वॉर ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा के रख दिया. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में थे. फिल्म अब तक करीब 317 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 8/11
सुशांत सिंह राजपूत
100 करोड़ क्लब में शामिल होने का मौका 2019 में सुशांत सिंह राजपूत को भी मिला. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. 6 सितंबर को रिलीज हुई सुशांत और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 9/11
आयुष्मान खुराना
नए कॉन्सेप्ट पर फिल्में लेकर आने वाले आयुष्मान खुराना ने भी साल 2019 में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी. 13 सितंबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने करीब 142 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं 8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'बाला' को भी लोगों ने खूब पसंद किया. ये फिल्म अभी तक करीब 113 करोड़ रुपये का कारोबार कर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
Advertisement
शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 10/11
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने भी साल 2019 में 100 करोड़ क्लब में अपने नाम का परचम लहराया. रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 140 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

शाहिद से आयुष्मान तक, 100 Cr क्लब में छाए ये सितारे, साल 2019 में रहा बोलबाला
  • 11/11
प्रभास
प्रभास ने भी साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया. 30 अगस्त को रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'साहो' ने करीब 142 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

Source- Wikipedia
Advertisement
Advertisement