साल 2019 बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटिज के लिए खास रहा तो कुछ सेलिब्रिटिज के लिए उतना अच्छा नहीं भी रहा है. इस साल भी कई सेलिब्रिटिज ऐसे भी रहे, जिनका विवादों से नाता रहा तो वहीं कई सेलिब्रिटिज को ट्रोल्स की क्लास का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में आइए एक नजर उन सेलिब्रिटिज पर डाली जाए जिनकी ट्रोल्स ने क्लास लगा दी.
वाणी कपूर
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी फैशन चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं. इस साल एक्ट्रेस वाणी कपूर भी अपने फैशन को लेकर लोगों के निशाने पर आई. वाणी कपूर ने एक बिकिनी टॉप पहना, जिस पर 'हरे राम' लिखा था. वाणी ने ये टॉप पहनकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों का इस पर गुस्सा ही फूट पड़ा. लोग वाणी का फोटो देख भड़क गए और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी. इसके बाद वाणी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज हुई.
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर उस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई, जब उन्होंने एक कार्यक्रम में एक बच्चे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने बच्चे के लिए 'कमीना' शब्द का इस्तेमाल किया और अपशब्द भी कहे. इस मामले को लेकर स्वरा पर शिकायत भी दर्ज हुई. वहीं ट्रोलर्स ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनको निशाने पर भी लिया.
सोनाक्षी सिन्हा
इस साल 'कौन बनेगा करोड़पति' शो पर सोनाक्षी सिन्हा एक महिला कंटेस्टेंट की मदद के लिए आई थीं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इसके चार ऑप्शंस में सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम का नाम दिया गया था. सोनाक्षी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और इसलिए उन्होंने लाइफ लाइन ली. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई और ट्रोल किया. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के परिवार में कई ऐसे लोग हैं जिनके नाम रामायण से जुड़े पात्रों के नाम पर हैं.
प्रियंका चोपड़ा
दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में इस साल भयानक प्रदूषण देखा गया. जिसके बाद दिल्ली के प्रदूषण पर प्रतिक्रिया देते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मास्क पहन कर एक फोटो पोस्ट की. साथ ही प्रियंका ने लिखा था, 'मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि ऐसी स्थिति में जिंदगियां कैसे जी रही होंगी.' हालांकि इस फोटो पर वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई हैं और ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दीं. दरअसल, प्रियंका ने इससे पहले सिगरेट पीते हुए फोटो पोस्ट की थी. जिसके चलते वो मास्क वाली तस्वीर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं.
रानू मंडल
रानू मंडल भी अब बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. लेकिन फैंस के जरिए फोटो लेने के दौरान फैन पर भड़कने को लेकर रानू मंडल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. वहीं अपने मेकअप को लेकर भी सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना.
करीना कपूर
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा का निधन होने पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान एक्ट्रेस करीना कपूर भी पहुंचीं. लेकिन करीना कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, मनीष मल्होत्रा के घर करीना कपूर हंसते हुए नजर आईं. एक फोटो में करीना कपूर घर से बाहर निकल रही हैं और उसी समय जया बच्चन घर में एंट्री करती हैं. इस दौरान करीना कपूर हंसते हुए दिखी तो वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
राखी सावंत
लोग राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से भी जानते हैं. राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. वहीं इस साल राखी ने कहा था कि पति के साथ वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' के प्रीमियर में पहुंचेंगी. फैंस बेहद उत्साहित थे लेकिन जब 'बिग बॉस 13' का प्रीमियर हुआ तो राखी कहीं भी दिखाई नहीं दी. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके बाद उनकी जमकर क्लास लगा दी.
सब्यसाची
सब्यसाची बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के चहेते डिजाइनर के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन सब्यसाची भी इस साल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल, शादी की सालगिरह पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के डिजाइन किए कपड़े पहने थे. जो कि काफी बेहतरीन थे. लेकिन सब्यसाची तब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए जब रानी मुखर्जी मर्दानी-2 के प्रमोशन के दौरान ऐसे कुर्ते में नजर आईं, जिसकी डिजाइन रणवीर सिंह के सालगिरह पर पहने कुर्ते से मैच होता दिखाई दिया.
करण जौहर
डायरेक्टर करण जौहर भी साल 2019 में लोगों के निशाने पर आए. हील्स की बात आती है तो ऊंची एड़ी की सैंडल्स पहने लड़कियों या महिलाओं की छवि सामने आती है. लेकिन करण जौहर तब लोगों के निशाने पर आ गए जब उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह 5 इंच के हाई हील्स वाले ब्लैक कलर के बूट्स पहने हुए थे. इस पर लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया. वहीं करण जौहर के इन बूट्स की कीमत करीब 1 लाख रुपये है.
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिखा कि सड़क पर भारी बारिश के कारण पानी भरा है और एक रेड कलर की लग्जरी मर्सिडीज कार फंसी नजर आ रही है. इस पर एक्टर ने लिखा, 'सिर्फ भारतीय कार ही इस मौसम में सर्वाइव कर सकते हैं. सुरक्षित रहे.' लेकिन इस वीडियो को लेकर अर्जुन रामपाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. लोगों ने रेड मर्सडीज को पानी में फंसा देखकर अर्जुन रामपाल को ऑल्टो खरीदने की सलाह दे दी.