साल 2019 राजनीतिक माहौल के लिए भी काफी खास रहा. इस साल लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पूर्णबहुमत की सरकार बनाई. वहीं इस साल राजनीतिक माहौल में कई ऐसे फिल्मी सितारे भी रहे, जिन्होंने राजनीति में एंट्री मारी. दरअसल, राजनीतिक पार्टियां फिल्मी सितारों पर दांव लगा कर उनके ग्लैमर और क्रेज का फायदा उठाने की कोशिश करती है. फिल्मी सितारों की फैन फॉलोइंग होने के कारण राजनीति में आने का मौका भी इन्हें आसानी से मिल जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं उन फिल्मी सितारों के बारे में जिन्होंने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा...
उर्मिला मातोंडकर
इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि उर्मिला को हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी.
नुसरत जहां
बंगाली मॉडल और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन की, पश्चिम बंगाल की बसीरहाट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
मिमी चक्रवर्ती
मिमी चक्रवर्ती भी बंगाली फिल्मों में जाना पहचाना नाम है. मिमी बंगाली मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने भी इस साल राजनीति में कदम रखा. तृणमूल कांग्रेस से जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
सनी देओल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी इस साल राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन था. पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और वहां से सांसद बनकर लौटे.
प्रकाश राज
फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने 2019 में राजनीति में उतरने का ऐलान किया और चुनाव लड़ने की बात कही. प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में तो उतरे लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया.
शिल्पा शिंदे
साल 2019 में छोटे पर्दे के कलाकार भी राजनीति के दंगल में आने से पीछे नहीं रहे. इसी बीच 'भाभी जी घर पर है' की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर डाली.
अर्शी खान
बिग बॉस 11 की प्रतियोगी अर्शी खान ने भी इस साल अपनी राजनीतिक पारी शुरू की. अर्शी खान कांग्रेस से जुड़ीं. अर्शी को मुंबई प्रदेश माइनरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया.
ईशा कोप्पिकर
साल 2019 में बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की. ईशा को बीजेपी महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पूनम सिन्हा
पूनम सिन्हा ने भी इस साल राजनीति में अपना सिक्का आजमाया. समाजवादी पार्टी की तरफ से पूनम सिंहा को लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया गया. पूनम के सामने बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह थे. पूनम को इस चुनाव में राजनाथ सिंह के हाथों तीन लाख 47 हजार 302 वोटों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
जावेद हबीब
देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भी किसी से पीछे नहीं रहे और उन्होंने इस साल भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद ने कहा था, 'आज तक मैं बालों का चौकीदार था. आज देश का चौकीदार बन गया हूं.'