स्टार प्लस चैनल का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. हाल ही में इस शो में निगेटिव रोल प्ले कर चुकी अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने उनसे जुड़ी कई हैरान कर देने वाले राज खोले.
रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अनीता छह महीने से रात में रोया करती थीं. इस शो के दौरान अनीता भी रोहित के साथ ही थीं अौर ये सुनकर वो काफी इमोशनल हो गईं. एक टीवी शो के दौरान रोहित से यह सवाल पूछा गया था कि एक फेमस सेलेब के साथ शादी करने का अनुभव कैसा रहा?
इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अनीता एकता कपूर के टीवी शो ये है मोहब्बतें में शगुन के किरदार में नजर आती रही हैं, जो कि पहले निगेटिव हुआ करता था. लेकिन अब वह शो में पॉजिटिव करेक्टर में नजर आ रही हैं. रोहित ने बताया कि अनीता ने पहली बार किसी शो में निगेटिव रोल किया था. इस रोल के लिए उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
वह हर रोज शूटिंग से आने के बाद रोया करती थीं. उनके रोने की वजह थी कि लोग किसी एक्टर हो अगर किसी किरदार में देख लेते हैं तो वो उन्हें उसी तरह समझने लगते हैं. अनीता के निगेटिव रोल को देखकर फैन्स ने उनके ऊपर गंदे-गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए थे. जिससे वह काफी परेशान थीं. वह अपनी ईमेज को लेकर काफी सीरियस हो गई थीं.
रोहित ने आगे बताया कि लोगों के पास अब अपनी बात कहने का आसान तरीका सोशल मीडिया है. लोग अपनी सोच सामने रखते हुए ये भूल जाते हैं कि ऐसा करने से दूसरे पर असर पड़ता है.
स्टार प्लस चैनल का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है जिसमें दिव्यंका त्रिपाठी 'इशिता', अनीता हसनंदानी 'शगुन' और करन पटेल 'रमन' नाम के किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में 'शगुन' एक वैम्प के रूप में दिखाई गई थी जो कि अब बदल चुकी है. कुछ दिनों पहले उन्हें कई ट्वीट्स लिखकर अपशब्द कहे थे.