scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती

एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती
  • 1/5
म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले बादशाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिंगर हनी सिंह को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है - जो जिसके नसीब में लिखा है उसको ही मिलेगा ही. कोई किसी के नसीब को छीन नहीं सकता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हनी सिंह से उनकी लंबे समय से बात नहीं हुई है.
एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती
  • 2/5
कभी हनी सिंह के क्लोज फ्रेंड रहे बादशाह पिछले साल एक प्राइवेट पार्टी में दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. मई, 2016 में दिल्ली में रखी गई एक कॉमन फ्रेंड की प्राइवेट पार्टी में बादशाह और हनी सिंह के बीच न केवल बहस हुई थी बल्कि दोनो धक्कामुक्की पर भी उतर आए थे. तब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अलग किया था.
एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती
  • 3/5
कहां से हुई शुरुआत : 10 मार्च, 2016 को हनी सिंह ने अपनी पंजाबी फिल्म 'जोरावर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान खुद को रोल्स रॉयस और बादशाह को नैनो कहा था. बादशाह इसी बात से नाराज थे और जब दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई तो दोनों बहस करने लगे.
Advertisement
एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती
  • 4/5
बादशाह उर्फ आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ने हनी सिंह के साथ माफिया मुंदीर नाम के ग्रुप से अपने करियर की शुरुआत की थी. बादशाह हिंदी फिल्मों में गाने के अलावा पंजाबी, हरियाणवी और इंग्लिश गानों के लिए भी जाने जाते हैं.
एक पार्टी में हाथापाई से टूटी हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती
  • 5/5
बादशाह को बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी उनके डीजे वाले बाबू गाने में रैप देने के बाद मिली. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का ब्रेकअप सॉन्ग, ओके जानू के हम्मा हम्मा और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के तम्मा तम्मा अगेन जैसे पॉपुलर पार्टी सॉन्ग के बाद बादशाह सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' के सॉन्ग मूव यॉर लक से चर्चा में  हैं.
Advertisement
Advertisement