रैप सिंगर यो यो हनी सिंह सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में भी हुनर आजमाने की तैयारी में हैं. ट्विटर पर उन्होंने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया.
हनी सिंह को पपी वाले क्यूट जूते पहनना पसंद है. यह फोटो रात के दो बजे की है. इस पर उन्होंने लिखा, 'एक शूटिंग से आया हूं और दूसरी पर जा रहा हूं. पता नहीं मैं किस चीज से बना हूं.'
ट्विटर पर अपनी इस फोटो के कैप्शन में हनी सिंह ने लिखा, 'जोरावर सिंह स्पेशल एजेंट कमांडिंग ऑन ड्यूटी.'
हनी हॉलीवुड फिल्म 'द डार्क नाइट्स' के काल्पनिक किरदार जोकर की डमी के सामने उसी का एक फेमस डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. डायलॉग है- 'वाइ सो सीरियस? लेट मी पुट सम स्माइल ऑन योर फेस.'
मरडेका स्टेडियम में बिग डांस ब्वॉयज के साथ अपने परफॉर्मेंस की तैयारी करते हनी सिंह.
जी सिने अवॉर्ड्स में हनी सिंह को बेस्ट इंटरनेशनल आर्टिस्ट 2013 दिया गया. उन्होंने इस तस्वीर के साथ अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया.
अमिताभ बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, ये तस्वीर मेरे डैडी के लिए है.