scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013

नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 1/10

बॉलीवुड में युवा कलाकारों की एक ऐसी फौज तैयार हो रही है जो किसी मायने में सीनियर अभिनेताओं से कम नहीं हैं. देखें ऐसे ही कलाकारों की एक झलक...

नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 2/10
परिणीति चोपड़ा 24 वर्ष
कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास करिश्माई लगता है, खास यह कि उनके पास अंबाला में स्कूल ड्रामा में भाग लेने के अलावा ऐक्टिंग से जुड़ी कोई ट्रेनिंग नहीं है. अब वे हंसी तो फंसी और किल दिल में नजर आएंगी. वे कहती हैं, ‘‘मैं सेट पर खूब दिमाग चलाती हूं. कागज पर लिखने से ज्यादा करने की कोशिश करती हूं.’
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 3/10
सिद्धार्थ मल्होत्रा 28 वर्ष
22 साल की उम्र में पहली फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर साइन की. कभी काम से छुट्टी नहीं ली. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के काम के लिए भी जोर लगाया था. प्रोडक्शन हाउस को लगता कि वे ऐक्टर बनने आए हैं और इसलिए उन्हें चलता कर देते. हंसी तो फंसी और विलेन उनकी अगली फिल्में हैं.
Advertisement
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 4/10
सुशांत सिंह राजपूत, 27 वर्ष
उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से ध्यान खींचा था. यूटीवी की काई पो चे पहली फिल्म है, यशराज के साथ तीन फिल्मों की डील है. यूटीवी संग एक और फिल्म साइन की है. राजकुमार हिरानी की पीके में भी हैं.
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 5/10
राजकुमार यादव, 28 वर्ष
एलएसडी और रागिनी एमएमएस में अपनी छाप छोडऩे वाले राजकुमार ने काई पो चे में एक बेढब और फूहड़ युवक का किरदार निभाया है. आने वाली फिल्म शहीद में उनकी भूमिका जबरदस्त है. वे क्वीन में भी हैं.
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 6/10
आलिया भट्ट, 19 वर्ष
आलिया 19 साल से कम दिखती हैं लेकिन उनके फैसले दुरुस्त हैं. उनके चेहरे पर ऐसी मासूमियत है कि नजर ही नहीं हटती. उस टीन के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है जो हमेशा से स्पॉटलाइट में रहना चाहती थी. उनकी अगली फिल्में हैं: टू स्टेट्स और हाइवे.
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 7/10
अमित साध, 30 वर्ष
काई पो चे में काम करने से पहले उन्होंने टीवी पर काफी लंबे समय तक काम किया है जैसे क्यों होता है प्यार, रियलिटी शो में, इसके अलावा फूंक 2 और मैक्सिमम में भी उन्होंने काम किया है.
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 8/10
अर्जुन कपूर, 27 वर्ष
प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन ने पहली फिल्म पिता के साथ नहीं बल्कि यश राज के साथ कर सबको चौंका दिया. वे कहते हैं, ‘‘अगर पापा ने लांच किया होता तो मेरे काम को लेकर वे भावुक रहते.’’ अर्जुन अब गुंडे, टू स्टेट्स और औरंगजेब में ऐक्टिंग के जौहर दिखाएंगे.
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 9/10
आयुष्मान खुराना 28 वर्ष
उन्होंने दो थिएटर ग्रुप खड़े किए हैं; दो साल तक आरजे रहे; टीवी पर एंकरिंग की; अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा से शादी की और फिर करिश्मा हुआ विकी डोनर का. अब वे नौटंकी साला और यशराज की एक फिल्म में धमाल करेंगे.
Advertisement
नए नवेले दुलारे बॉक्स ऑफिस के | बॉलीवुड 2013
  • 10/10
ईशा गुप्ता, 26 वर्ष
मॉडल से ऐक्ट्रेस बनी हीरोइनों की कतार में नया नाम. एक तरफ वे परदे पर अपनी मादक छवि से खुश हैं, वहीं प्रकाश झा की चक्रव्यूह जैसी फिल्म में काम करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. वे कहती हैं कि खुद पर यकीन और किस्मत आपको आगे ले जाती है, ‘‘मैंने अपना रास्ता खुद खोजा है.’
Advertisement
Advertisement