scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे

युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 1/9
सेहरा सजाकर युवी दुल्हन हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हाल ही में युवराज ने इंस्टाग्राम पर सेहरा सजाए हुए तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अब वो घड़ी आ गई...' इस तस्वीर में युवराज फनी लुक्स देते नजर आ रहे हैं. कहने का मतलब यह कि वह शायद थोड़े घबराए हुए नजर आ रहे हैं. उनके फैन्स ने उनकी इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कई फनी कमेंट्स भी किए हैं.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 2/9
अगर युवराज सिंह सेहरा सजाकर हेजल को अपनी दुल्हन बनाने के लिए तैयार हैं तो हेजल भी दुल्हन के गेटअप में युवी का इंतजार कर रही हैं. युवराज के फैन क्लब द्वारा ट्विटर पर हेजल की ब्राइडल लुक में तस्वीरें शेयर की हैं.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 3/9
युवराज सिंह पगड़ी बांधे हुए पंजाबी दुल्हे के अवतार में शानदार दिख रहे हैं.
Advertisement
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 4/9
क्रि‍केटर युवराज सिंह और हेजल कीच आज सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे. आनंद कारज से यह शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में होने जा रही है.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 5/9
बता दें कि युवराज सिंह पंजाबी है और इस वजह से हेजल पूरी तरह से सिख रीति-रिवाज के मुताबिक वेडिंग ड्रेस में नजर आएंगी.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 6/9
क्योंकि ये शादी गुरुद्वारे के रीति रिवाजों के मुताबिक हो रही है तो हेजल पारंपरिक सि‍ख दुलहन बनेंगी. खबरों के मुताबिक, हेजल को उनकी शादी का यह जोड़ा उनकी सास शबनम सिंह ने दिया है और इसी के साथ उन्हें ज्वैलरी में रानी हार भी मिला है.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 7/9
गुरुद्वारे में शादी के लिए तैयारी से पहले युवराज सिंह इस अंदाज में नजर आए.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 8/9
युवराज और हेजल की शादी के मौके पर गुरुद्वारे को खास अंदाज में सजाया गया है.
युवराज को बंधा सेहरा, हेजल संग गुरुद्वारे में होंगे फेरे
  • 9/9
मेहंदी सेरेमनी के दौरान हेजल और युवी की एक क्यूट तस्वीर.
Advertisement
Advertisement
Advertisement