क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने गुरुवार को शादी कर ली. उन्होंने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर्ड मैरिज की. शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए.
शादी से पहले सागरिका गहनों से सजी हुईं.
बुधवार को दोनों की शादी का कार्ड वायरल हुआ था.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- शादी में युवराज सिंह, आशीष नेहरा और अजीत अगरकर के शामिल होने की संभावना थी. गुरुवार शाम को फाइव स्टार होटल में कॉकटेल पार्टी रखी जाएगी. रविवार को मेहंदी सेरेमनी होगी और सोमवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी.
जहीर और सागरिका कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल करने से पहले लगभग दो साल तक डेट किया था. इस साल मई में जहीर ने सागरिका को प्रपोज किया था.
सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम दोनों अपने कॉमन फ्रेंड रितिक के जरिए मिले थे. मैं रितिक को हमेशा कहती थी कि जहीर बहुत अच्छे इंसान हैं. रितिक जानते थे कि मैंने इसके पहले कभी किसी लड़के के लिए ऐसा नहीं बोला है.
सागरिका कहती हैं कि जहीर बहुत विन्रम हैं. हमारा रिश्ता दूसरे कपल्स जैसा है. जिंदगी में इतना कुछ पाने के बावजूद उन्हें घमंड नहीं है.