scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का

जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 1/7
सोमवार को मुंबई के ताज होटल में आयोजित जहीर खान और सागरिका घटके की रिसेप्शन पार्टी में विराट और अनुष्का जमकर थि‍रकते नजर आए.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 2/7
अकसर क्रिकेटर के शादी की पार्टीज में डांस फ्लोर पर अपने ठुमकों से फैन्स और दोस्तों का दिल जीतने वाली विराट-अनुष्का की जोड़ी इस पार्टी में भी धमाल मचाती नजर आई.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 3/7
जहीर खान की रिसेप्शन पार्टी में विराट अनुष्का पंजाबी बीट्स पर जमकर थि‍रकते नजर आए. इस कपल के इस डांस का वीडियो सेाशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 4/7
सागरिका संग शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर जहीर खान के रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 5/7
पार्टी में सलमान की ऑनस्क्रीन मां का किरदार अदा करने वालीं बीना काक भी इस पार्टी में पहुंची थीं. उनके इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की गईं हैं. इन तस्वीरों में पार्टी में शामिल हुईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी नजर आ रही हैं. सुष्मिता गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 6/7
रिस्पेशन पार्टी में जहीर और सागरिका इस रॉयल लुक में बेहद शानदार दिखे.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में जमकर थि‍रके विराट-अनुष्का
  • 7/7
एक दूसरे के साथ लंबे अरसे तक रिलेशनशि‍प में रहने वाले इस कपल ने शादी का फैसला किया. 23 नवंबर को इस कपल ने कोर्ट मैरिज की. बता दें कि सागरिका बॉलीवुड एक्‍टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. सागरिका के पिता कागल के राजपरिवार से हैं. सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं.
Advertisement
Advertisement