scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा

फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 1/6
ये वाकया फिल्म की शूटिंग के दौरान का है, दंगल गर्ल ने जिसका जिक्र किया. दरअसल, वो शनिवार को लखनऊ में थीं. इंडिया टुडे ग्रुप के द लल्लनटॉप की ओर से आयोजित टॉक शो में उन्होंने बताया, दंगल की शूटिंग के दौरान उन्हें लड़का समझ लिया गया था.
फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 2/6
जायरा ने कहा, दंगल की शूटिंग के दौरान हमें फोटो खिंचाने से मना किया गया था. शूटिंग के दौरान एक दिन छोटा लड़का मेरे पास आया. उसने कहा, 'भैया-भैया मुझे फोटो खिंचवाना है. भैया आप दंगल में हो न.'
फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 3/6
जायरा ने बताया, उस वक्त उन्हें और सुहानी को ये बहुत बुरा लगा. दरअसल, ये छोटे बाल की वजह से हुआ. जायरा ने बताया, 'मुझे मेरे बाल बहुत प्यारे थे. मेरे बाल काफी लंबे थे. लेकिन काट दिए गए. हालांकि ऑडिशन के वक्त बताया गया था कि बाल काटे जाएंगे. मुझे लगा मजाक कर रहे हैं. स्क्रिप्ट के दौरान भी बाल काटने की बात आई. मुझे फिर लगा मजाक कर रहे हैं. फिर शूटिंग के दौरान भी यही कहा गया. लगा, नहीं मजाक ही कर रहे हैं. फिर मुझे लगा, कितने बाल काटेंगे? इतना या इतना. जायरा ने कहा, लेकिन जब बॉय कट बाल काटे गए. तब हम चार दिन तक रोए थे. हर पांच दिन बाद हमारे बाल काट दिए जाते थे. दंगल के लिए सबसे पहले मेरे बाल काटे गए थे.'
Advertisement
फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 4/6
जायरा ने बताया कि वो बहुत आलसी हैं. मम्मी साथ न हो तो मैं सोती रहूं, तीन दिन तक. उन्होंने बताया कि उनका निक नेम आलू है. उनके दोस्त भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. जायरा ने बताया कि उनके पिता बहुत सिंपल हैं. घर में मुझे फ्रीडम और बहुत ट्रस्ट मिला है. एजुकेशन मेरी प्रियोरिटी है. 

फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 5/6
जायरा ने आमिर खान की मिमिक्री भी की. वो लोगों की मिमिक्री भी करती हैं. जायरा की पसंदीदा एक्ट्रेस रिचा चड्ढा हैं. उन्होंने बताया कि वो मनोज बाजपेयी और इरफान खान को भी बहुत पसंद करती हैं.
फैन ने सेट पर बुलाया भैया, बाल कटने पर 4 दिन तक रोई थीं जायरा
  • 6/6
आमिर के बारे में जायरा ने बताया, उनमें बहुत पेशेंस है. वो बहुत डेडीकेटेड हैं. बहुत सिंपल हैं. उन्होंने मुझे कभी नहीं डांटा. हम लोगों के लिए आमिर खान का प्रोडक्शन फैमिली की तरह है. जायरा ने लड़कों को सलाह दी कि नहा भी लिया करो भाई. 

Advertisement
Advertisement