जरीन अपनी सफलता का श्रेय सलमान खान को देती हैं. जरीन का कहना है, 'मैं वीर में सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज लोग मुझे जानते हैं.' जरीन ने
एक बार कहा था, 'सलमान के साथ फिल्म वीर में काम करने के दौरान मैं हमेशा
उन्हें देखती रहती थी. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं उनके साथ काम कर
रही हूं.'