scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट

पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 1/10
70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान अपने समय में कई लोगों की ड्रीम गर्ल थीं. जीनत ने कई हिट फिल्में दी लेकिन उनकी जिंदगी में आने वाले मर्दों के साथ उनका रिश्ता फ्लॉप ही रहा.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 2/10
जीनत का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया, जिनमें से एक का नाम संजय खान हैं. जीनत और संजय का अफेयर जिस समय चल रहा था उस समय संजय के तीन बच्चे थे.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 3/10
दोनों के बीच प्यार फिल्म 'अबदुल्ला' के सेट पर शुरू हुआ था. Cine Blitz की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1980 में संजय ने फाइव स्टार होटल में जीनत को बहुत मारा था. उस समय वहां कुछ लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी जीनत की मदद नहीं की.
Advertisement
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 4/10
जीनत उस समय लोनावला में शूटिंग कर रही थीं. संजय ने गुस्से में जीनत को फोन किया और कहा कि वो सब छोड़ कर मुंबई आ जाएं क्योंकि उन्हें 'अबदुल्ला' का एक गाना फिर से शूट करना है. जीनत ने बताया कि उन्होंने डेट दूसरे प्रोजेक्ट को दे रखी है. इस पर संजय ने जीनत पर फिल्म के मेकर्स के साथ शारीरिक संबंध रखने का आरोप लगा दिया.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 5/10
यह सब सुन जीनत सब कुछ छोड़ संजय के घर चली गईं. वहां उन्हें बताया गया कि संजय ताज होटल में कोई पार्टी अटेंड कर रहे हैं. जब जीनत होटल गईं तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है. संजय, जीनत पर गुस्सा होने लगे और कहा कि तुम होटल क्या करने आई हो. उस समय संजय की पत्नी जरीन भी वहीं थीं. वो भी जीनत पर आग बबूला हो रही थीं.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 6/10
जीनत ने जब डेट्स की समस्या संजय से डिस्कस करनी चाही तो संजय ने उन्हें मारना शुरू कर दिया. संजय ने जीनत के बाल पकड़ कर उन्हें खूब पीटा. जरीन भी अपने पति का साथ देती दिखीं और संजय को कह रही थीं कि इसे और मजा चखाओ. पार्टी में कुछ लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी जरीन की मदद नहीं की. उसके बाद होटल के स्टाफ ने जरीन को संभाला. जरीन उस समय खून से लतपथ थीं और उनके आंखों से आंसू भी बह रहे थे.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 7/10
जीनत को इस चोट से उभरने में 8 साल का समय लग गया था लेकिन फिर भी उन्होंने संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 8/10
जीनत, संजय से बहुत प्यार करती थीं. जीनत के डॉक्टर ने Cine Blitz को बताया कि यह पहली बार नहीं था जब इस आदमी ने जीनत को मारा था. इसके पहले भी जीनत की आंख और पसलियों में उसने जोर से मारा था. मैंने जीनत को एक्स-रे कराने के लिए भी कहा था क्योंकि मुझे डर था कि उनकी पसलियों में क्रेक आ गया है.
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 9/10
 संजय, जीनत के बॉयफ्रेंड नहीं थे. दोनों ने साल 1978 में जैसलमेर में शादी कर ली थी, जो एक साल भी नहीं चल पाई. कई लोगों ने जीनत को मना भी किया था लेकिन जीनत बहुत प्यार में थीं. जीनत कहती थीं- मैं इनसे बहुत प्यार करती हूं. मैं हर कदम में उनका साथ दूंगी और एक दिन उन्हें किंग बनाऊंगी.
Advertisement
पहली पत्नी के सामने संजय खान ने पीटा था जीनत अमान को, 8 साल चला था ट्रीटमेंट
  • 10/10
जीनत ने 34 साल की उम्र में एक्टर मजहर खान से शादी कर ली थी. मजहर संग उनका रिश्ता भी खराब था. साल 1998 में मजहर का निधन हो गया.
Advertisement
Advertisement