पाकिस्तान की फैशन क्वीन सनम सईद ने अपने बचपन के दोस्त फरहान हसन से शादी कर ली है.
सनम के पति फरहान कराची में बैंकर हैं.
सूत्रों के मुताबिक शादी 2 जनवरी को पाकिस्तान में हुई है.
शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए. सनम ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम में शेयर की हैं.
शादी की रस्मों के दौरान सनम ने अपने डिजाइनर नोमी अंसारी के साथ फोटो खिंचवाई. सनम की शादी की ड्रेस नोमी ने ही डिजाइन की है.
पाकिस्तानी धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' की कशफ मुर्तजा को सब जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि स्क्रीन पर सलवार-कमीज-दुप्ट्टे में ढकी, सहमी और एक मध्यम वर्गीय परिवार की कशफ, जिनका असल जिंदगी में नाम सनम सईद है, पाकिस्तान की फैशन फिएस्टा हैं.
आपको बता दें कि सनम सईद के दो 'जिंदगी गुलजार है' और 'मेरा नसीब' धारावाहिक भारत में भी टेलीकास्ट हुआ है और लोगों ने खूब पसंद भी किया.
ग्लैमरस सनम सईद को साल 2009 में बेस्ट मॉडल के लिए लॉरियल पैरिस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सनम का जन्म लंदन में हुआ, लेकिन छह साल की उम्र में उनके अभिभावक पाकिस्तान के कराची में शिफ्ट हो गए.
सनम सईद ने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की और कई विज्ञापनों में नजर आने लगीं.
ड्रामा 'जिंदगी गुलजार है' में सनम सईद ने फवाद खान के साथ काम किया. इस धारावाहिक को भारत में भी खूब पसंद किया गया.
'जिंदगी गुलजार है' के लिए सनम को अलग-अलग श्रेणी में पांच अवॉर्ड मिले हैं.
एक मैग्जीन के इंटरव्यू में सनम ने कहा था कि उन्होंने मॉडलिंग इसलिए छोड़ी क्योंकि अचानक वह अपने लुक्स को लेकर बहुत परेशान रहने लगी थीं.
साल 2014 में सनम हम टीवी का धारावाहिक 'फिराक' में काम कर रही हैं. यह धारावाहिक अभी भारत में नहीं टेलीकास्ट हुआ है. इसमें सनम ने पैमान नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपनी मां की तमाम रोक-टोक के बाद अपनी शर्तों में जिंदगी जीना चाहती है.
सनम ने इसी साल अंजुम शाहजाद की फिल्म 'माह-ए-मीर' में फहद मुस्तफा और ईमान अली के साथ काम किया है. कहा जा रहा है इस फिल्म में सनम अभी तक के सबसे ग्लैमरस रोल में नजर आईं हैं.
धारावाहिक दाम (2010), मेरा नसीब (2011), मात-ए-जान है तू (2012), तल्खियां (2012), कुदरत (2013), शूक (2013), जिंदगी गुलजार है (2013) में सनम के अभिनय को बहुत सराहना मिली. सनम के ये सारे धारावाहिक पाकिस्तान के पापुलर धारावाहिक हैं.
सनम ने साल 2012 में धारावाहिक 'तल्खियां' में ईसाई सिंगल मदर का किरदार निभाया है. इस धारावाहिक को भी बहुत सफलता मिली है.
सनम के दो धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' और 'मेरा नसीब' को भारत में भी दिखाया गया है.
सनम कोक स्टूडियो के तीसरे सीजन में अलीफ अल्लाह के साथ जुगनी में गाना गाया था. इसके बाद उन्होंने सीजन 7 में लीड वोकलिस्ट के तौर पर गाना गाया था.
सनम ने शिकागो, ममामिआ, कारनेज और धानी जैसे म्यूजिकल थिएटर भी किए हैं.
सनम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में धाराहिक 'दाम' के साथ की थी. इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. इसमें अमीना शेख और सनम बलोच भी थीं. इसका निर्देशन महरीन जब्बर ने किया था.