टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
दृष्टि धामी अपने रियल लाइफ ब्वॉयफ्रेंड नीरज खेमका के साथ शादी कर रही हैं.
19 फरवरी को दृष्टि धामी की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी.
20 फरवरी को दृष्टि धामी की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर दृष्टि धामी की बेस्ट फ्रेंड सनाया और मोहित दोनों एक साथ संगीत में पहुंचे.
दृष्टि धामी के संगीत सेलिब्रेशन पर सनाया और मोहित ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी.
शुक्रवार को दृष्टि धामी की शादी के संगीत का जश्न खूब धूम-धाम से मनाया गया है. इस सेलिब्रेशन के दौरान टीवी सितारों ने जमकर मस्ती की.
दृष्टि की सगाई में टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने शिरकत की.
दृष्टि धामी कलर्स पर टेलिकास्ट हुए सीरियल मधुबाला में नजर आईं थी.
अपने संगीत पर दृष्टि धामी और उनके मंगेतर नीरज ने भी एक रोमांटिक गाने पर परफॉर्मेंस दी.
दृष्टि धामी के संगीत पर यह है सेल्फी मोमेंट