scorecardresearch
 

...और यादों में खो गए बिग बी

महानायक अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान यादों में खो गए. दिवंगत फिल्मकार वी. शांताराम के राजकमल स्टूडियो ने उन्‍हें पुरानी यादों में खोने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
अमिताभ बच्‍चन

महानायक अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान यादों में खो गए. दिवंगत फिल्मकार वी. शांताराम के राजकमल स्टूडियो ने उन्‍हें पुरानी यादों में खोने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

दरअसल, बिग बी ने इसी स्टूडियो में अपनी हिट फिल्म 'दीवार' के कुछ महत्वूर्ण दृश्यों की शूटिंग की थी. रविवार को अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'काम पर हूं. वर्षों बाद राजकमल स्टूडियो में हूं. महान वी.शांताराम अपनी कृतियों में अभी तक जिंदा हैं.'

71 वर्षीय अमिताभ ने यहां एक रीयल स्टेट कंपनी का विज्ञापन शूट किया. 1975 की अपनी सफल फिल्म के बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राजकमल स्टूडियो.. इसी जगह पर दीवार की शूटिंग की यादें हैं. 'दीवार' की लड़ाई, मंदिर में 'खुश तो बहुत..' और मौत का दृश्य. 'मेरे पास मां है' का दृश्य.'

Advertisement
Advertisement