scorecardresearch
 

लोग मुझे हास्य के लिए बेहतर मानते हैं: लारा दत्ता

पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि लोगों की आम धारणा के विपरीत वह ‘‘पूरी तरह बुद्धिमान व्यक्ति’’ नहीं हैं.

Advertisement
X

पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि लोगों की आम धारणा के विपरीत वह ‘‘पूरी तरह बुद्धिमान व्यक्ति’’ नहीं हैं.
 
हास्‍य अभिनय से भरपूर आनंद
‘पार्टनर’, ‘नो एंट्री’ आदि सफल हास्य फिल्मों में प्रमुख किरदार कर चुकीं लारा ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि वह हास्य के लिए बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘डू नोट डिस्टर्ब’ के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी आयीं लारा ने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि मैं बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हूं क्योंकि मैं मिस यूनिवर्स चुनी जा चुकी हूं. वे सोचते हैं कि मैं कॉमेडी के लिहाज से प्रतिभाशली हूं, लेकिन मैं हास्य अभिनय करते समय सबसे ज्यादा आनंद उठाती हूं, यह मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.’’
 
2 अक्‍टूबर को रिलीज होगी फिल्‍म
फिल्म 2 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी. इसमें लारा के साथ गोविंदा की चुलबुली अदाएं देखने को मिलेंगी. फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं.

Advertisement
Advertisement