scorecardresearch
 

हॉलीवुड एकटर जॉनी डेप जैसे दिखते हैं 'मैरी कॉम' के एक्‍टर दर्शन कुमार

फिल्‍म 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा के पति ऑन्लेर का रोल प्‍ले चुके दर्शन कुमार ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप से कम नहीं लग रहे.

Advertisement
X
Hollywood actor Johnny Depp and bollywood actor Darshan kumar
Hollywood actor Johnny Depp and bollywood actor Darshan kumar

फिल्‍म 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा के पति ऑन्लेर का रोल प्‍ले कर चुके दर्शन कुमार ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप से कम नहीं लग रहे. मजे की बात यह है कि दर्शन के चाहनेवालों में उनकी यह तस्वीर खासी चर्चित हो गई है. इस फोटोशूट को जाने-माने फैशन फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर के असिस्टेंट अभिजीत पारकर ने अंजाम दिया है.

Advertisement

हालांकि इस फोटोशूट के लिए दर्शकों की वाहवाही लूट रहे दर्शन से जब हमने इस सिलसिले में बात की तो उन्होंने कहा, 'अपने स्कूल के दिनों से लेकर आज तक मैंने जहां जहां काम किया है, वहां वहां लोगों से मुझे यही कॉम्प्लिमेंट्स मिले हैं कि मेरी शक्ल काफी हद तक हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप से मिलती है. मुझे याद है जब मैं पहली बार अतुल सर से मिला था तो उन्होंने भी मुझसे यही कहा था. सो जब मैं उनके असिस्टेंट अभिजीत पारकर के साथ अपना पर्सनल फोटो शूट करवा रहा था तो उनके कहने पर जॉनी डेप की तरह कुछ तस्वीरें खिंचवा ली. फिलहाल नतीजा आपके सामने हैं सो आप ही तय करें कि मैं इसमें कहां तक सफल हुआ हूं.'

यह पूछे जाने पर कि जॉनी डेप से अपनी तुलना किए जाने से दर्शन कैसा महसूस करते हैं? तो दर्शन कहते हैं, 'सभी जानते हैं जॉनी डेप की गिनती दुनिया के जाने-माने वर्सेटाइल और खूबसूरत कलाकारों में होती है. बहुत अच्छा लगता है जब कोई यह कहता है कि मेरी शक्ल जॉनी डेप से काफी मिलती जुलती है लेकिन सच पूछिए तो मैं दर्शन कुमार के नाम से पहचाना जाना चाहता हूं. दर्शन कुमार अनुष्का शर्मा की ‘एन एच 10’ में भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement