आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' की फूड यात्रा पर निकले हुए हैं. लेकिन इन सब के बीच दिलचस्प बात यह सुनने में आई है कि आदित्य ने हाल ही 25 लाख रुपये की एक हीरे की अंगूठी खरीदी है. हालांकि यह अंगूठी किसकी ऊंगलियों में सजेगी इसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है.
दरअसल, अंगूठी की यह कहनी सूरत से शुरू होती है. बताया जाता है कि अपनी यात्रा पर आदित्य जब मुंबई से सूरत गए तो उस दौरान वह अचानक प्रमोशन की कवायद से गायब हो गए थे. बाद में पता चला कि आदित्य सबसे छिपकर हीरे की अंगूठी लेने गए थे.
हालांकि वह अंगूठी उन्होंने किसके लिए खरीदी है इसकी खबर किसी को नहीं है. वहां मौजूद सूत्रों के हिसाब से अंगूठी बेहद खूबसूरत है, लेकिन आदित्य इस बारे में कोई भी बात नहीं करना चाह रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए यह अंगूठी खरीदी है. अब यह देखना है कि वो ये अंगूठी किसे देंगे.