पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्टर और अब मेंटर बनीं सनी लियोन इनदिनों आइटम सॉन्ग और बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि ऑनलाइन टैलेंट शो में भी छाईं हुईं हैं.
2014 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली इस एक्ट्रेस को हाल ही में ऑनलाइन बेस्ड एक रियलिटी टैलेंट शो की मेंटर के तौर पर चुना गया है. सनी ने इस बारे कहा कि, 'जब इस शो के मकर्स मेरे पास यह आइडिया लेकर आए कि मुझे कंटेस्टेंट को गाइड करना है तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी. इस शो में मैं कंटेस्टेंट को बताउंगी की उन्हें क्या और कैसे शूट करना चाहिए.' सनी इस शो में कंटेस्टेंट को इंटरनेट पर पॉपुलर होने के टिप्स देंगी. इन कंटेस्टेंट में सिंगर, एक्टर, डांसर्स और कई टैलेंट नजर आएंगे.
इस ऑलाइन टैलेंड बेस्ड रियलिटी शो में कंटेस्टेंट को अपने हुनर को शूट कर उसके वीडियोज इंटरनेट पर अपलोड करने होंगे. किसका वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर होगा, इसे देखते हुए विनर चुना जाएगा.