scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित के बाद मैगी के लपेटे में आए बिग बी और प्रीति जिंटा

2-मिनट नूडल मैगी का कोई ऐड आजकल आपको टीवी पर देखने को नहीं मिल रहा होगा. अतिरिक्त लैड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा पाये जाने की वजह से मैगी के कई हजार पैकेट्स जब्त कर लिए गए थे.

Advertisement
X
माधुरी, अमिताभ और प्रीति
माधुरी, अमिताभ और प्रीति

2-मिनट नूडल मैगी का कोई ऐड आजकल आपको टीवी पर देखने को नहीं मिल रहा होगा. अतिरिक्त लैड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा पाये जाने की वजह से मैगी के कई हजार पैकेट्स जब्त कर लिए गए थे. इसका प्रचार करने वाली माधुरी दीक्षित के साथ-साथ अब अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा के खिलाफ भी बाराबंकी की लोकल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

नेस्ले कंपनी की मैगी का विज्ञापन कर रहे इन तीनों बॉलीवुड सुपरस्टारों के साथ नेस्ले इंडिया के मुख्य कार्यकारी पर केस शनिवार को किया गया है.

माधुरी दीक्षित ने जब नेस्ले अधिकारियों से मुलाकात की, तो सबने उन्हें आश्वासन दिया कि मैगी की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है.

यूपी फूड रेगुलेटर एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा किए गए इस केस को प्रेजेंट कर रहे हैं अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह. इस पर चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट सत्यदेव गुप्ता ने अदालत में सुनवाई के लिए 1 जून की तारीख दी थी.

Advertisement
Advertisement