एंटरटेनमेंट मोबाइल ऐप्स में डबस्मैश काफी पॉपुलेरिटी बटोर रही है. आए दिन फिल्मी सितारे भी इस ऐप की मदद से फिल्मी गानों या डॉयलॉग्स पर लिपसिंकिंग कर अपने फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के वायरल होते डबस्मैश वीडियो के बाद हाल ही में सनी लियोन ने भी अपने डबस्मैश वीडियो शेयर किए हैं. अपने वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से शेयर किए.
Having so much fun finding my inner dub smash ;) haha pic.twitter.com/jsKqbheNvh
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 15, 2015
I'm so happy about finally getting on dub smash. Cool way to make fun of myself lol
and do silly stuff
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 15,
2015
एक तरफ जहां सारा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा था, वहीं सनी ने अपना पहला डबस्मैश वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको चौंका दिया. सनी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह उनका पहला वीडियो है और आगे वो और भी बेहतर वीडियोज बनाएगीं.
My first dubs mash. It will get better lol @DanielWeber99 @911Yusuf pic.twitter.com/KwRgAgI5ym
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 14, 2015
अपने डबस्मैश वीडियो के लिए उन्होंने '2pac' का गाना 'हिट दैम अप' चुना. इसके अलावा उन्होंने अपने पति के साथ एक और वीडियो पोस्ट किया. फिलहाल सनी फीजी में अपने पति के साथ
छुट्टियां मनाने गई हुई हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'मस्तीजादे' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की तरफ से सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है.