भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आइसीसी चैंपियन ट्रॉफी मैच के दौरान अक्षय कुमार उनकी बालाजी मोशन पिक्चर्स की अगली फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' दोबारा प्रमोट करने के लिए बर्मिंघम पहुंच गए हैं.
अक्षय क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वे फ़िलहाल अपनी छुट्टियां बिता रहे थे लेकिन इस मैच के लिए वे सीधे न्यूयॉर्क से इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम पहुंच गए हैं. फिल्म की कामयाबी के लिए अक्षय काफी उत्सुक हैं.
फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया का कहना है कि अक्षय का किरदार क्रिकेट दीवाने गैंगस्टर का है और मैच देखने का कॉन्सेप्ट एकदम अनोखा है और फिल्म को स्टेडियम पर प्रमोट करने का सुनहरा मौका है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनु गर्ग का कहना है, 'अक्षय वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के डॉन शोहेब बनकर ही भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दोरान ही फिल्म का प्रमोशन करेंगे.' बालाजी मोशन पिक्चर्स की 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' दोबारा 15 अगस्त को रिलीज होगी.