33 साल हो गए, लेकिन फिल्म 'कुली' का वो एक्शन सीन फैन्स आज भी नहीं भूले हैं जिसने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लगभग मृत्युशय्या पर पहुंचा दिया था.
फिल्म के एक फाइटिंग सीन में बिग बी को ऐसी चोट लगी कि वो लगभग 2 महीने अस्पताल में भर्ती रहे. वो दिन आज भी याद करके बिग बी अपने चाहने वालों की दुआओं के लिए धन्यवाद करते हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार ने 33 साल पहले सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें ऐसा मुकाम हासिल होगा. फिल्म 'कुली' के एक्शन सीन में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्होंने तो शायद जीने की आस ही छोड़ दी होगी. लेकिन आज वो मानते हैं कि ऊपरवाले के करिश्मे और चाहने वालों की दुआओं की वजह से उन्हें दूसरी जिंदगी मिली.
आज ट्विटर पर बिग बी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया किया जिन्होंने उनके लिए 33 साल पहले दुआएं मांगी थीं.
T
1948 - Aug 2nd 1982 ..I live after Coolie accident .. on returning home
saw Father in tears for first time ever !! pic.twitter.com/J1vxBifjrU
&mdas
h; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) Au
gust 1, 2015
T
1948 - To all that give me prayers and wish .. Aug 2nd my rebirth in sense
.. I fold my hands in gratitude and .. pic.twitter.com/yAprr55CqU
&m
dash; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) Au
gust 1, 2015
मनमोहन देसाई की इस फिल्म के फाइटिंग सीन में अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ लड़ते हुए बिग बी को पहले एक टेबल पर गिरना था और फिर जमीन पर. पर टाइमिंग मैच नहीं होने के कारण पुनीत का मुक्का बिग बी के पेट में लगा और वो टेबल के किनारे से जा टकराए. इससे उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी. आज ही एक दिन उनका ऑपरेशन हुआ था. कोमा जैसी हालत से उबरने के बाद पूरी तरह ठीक होने में भी उन्हें महीनों लग गए थे. लेकिन ठीक होते ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी करवाई और आखिरकार 1983 में फिल्म 'कुली' रिलीज हुई.