बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को मंगलवार को महाराष्ट्र के 'सेव द टाइगर' कैंपेन का एंबेसडर घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र के फॉरेस्ट मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार बिग बी ने राज्य सरकार को यह प्रपोजल और इन्वाइट स्वीकार करते हुए एक फॉर्मल लेटर भी भेजा है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बी ने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें इस काम के लिए चुना गया है.
2104 के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 6 टाइगर रिजर्व हैं जिनमें कुल 190 टाइगर्स हैं. समूचे राज्य में टाइगर पापुलेशन साल 2006 में 103 थी, जो कि 2010 में बढ़कर 169 हो गई और 2014 में और बढ़कर 190 हो गई.