scorecardresearch
 

अमिताभ ने फैन्स से समुद्र किनारे पर मिलने की सलाह की खारिज

महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मोटरचालक के फेसबुक पर डाले गए पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उसने अमिताभ से प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात समुद्र किनारे पर करने के लिए कहा था क्योंकि उनके घर के बाहर जमा होने वाली भीड़ से यातायात बाधित होता है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मोटरचालक के फेसबुक पर डाले गए पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उसने अमिताभ से प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात समुद्र किनारे पर करने के लिए कहा था क्योंकि उनके घर के बाहर जमा होने वाली भीड़ से यातायात बाधित होता है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मोटर चालक ने रविवार को प्रशंसकों से मिलने की उनकी परंपरा से यातायात बाधित होने की बात कहते हुए यह मुलाकात जुहू बीच पर करने की मांग की है क्योंकि वहां बहुत जगह है. अमिताभ के अनुसार मोटरचालक ने उन्हें एक तीसरे दर्ज का अभिनेता भी कहा.

अमिताभ ने कहा, 'मैं फेसबुक पर जवाब देने वाले उस व्यक्ति से पूरी तरह सहमत हूं. यह सेलिब्रिटी अभिनेता सच में एक बूढ़ा आदमी है और निश्चित रूप से एक तीसरे दर्जे का अभिनेता है'. उन्होंने लिखा, 'लेकिन...श्रीमान पीड़ि‍त मोटरचालक...मैं अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए किसी भी कीमत पर अपना घर छोड़कर उन जगहों पर नहीं जाने वाला जिनका आप उदारतापूर्वक सुझाव दे रहे हैं....वह (शुभचिंतक) मेरे लिए परिवार की तरह हैं और मैं अपने परिवार से अपने घर पर मिलूंगा ना कि समुद्र तट पर.'

Advertisement

पीकू फिल्म के अभिनेता ने कहा कि सेलिब्रिटी हर समस्या के लिए बलि का बकरा बनते हैं. उन्होंने लिखा, कुछ लोगों के दिमाग में पहले से ही यह बात बैठी होती है कि आप सेलिब्रिटी होने के साथ सही और अच्छे नहीं हो सकते.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement