जाने माने अभिनेता अमोल पालेकर को भारत की ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो 88 वें अकादमी अवॉर्ड की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्मों की सूची के लिए देश की अधिकारिक प्रविष्टि का चयन करेगी.
'गोलमाल' स्टार 70 साल के अभिनेता 17 सदस्यीय जूरी की अगुवाई करेंगे. उनकी फिल्म 'पहेली' को 2005 में अकादमी पुरस्कार के लिए अधिकारिक प्रविष्टि मिली थी. मुंबई स्थित फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के महासचिव सुप्रण सेन ने बताया, 'भारत के ऑस्कर जूरी के प्रमुख के रूप में हमने अमोल पालेकर का चयन किया है. वह एक जानी मानी फिल्म शख्सियत हैं.'
पालेकर ने कहा कि 2016 में ऑस्कर के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म के चयन की प्रक्रिया अभी शुरू होनी है. उन्होंने बताया, भारत के ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर मैं खुश हूं. ऑस्कर के लिए एक फिल्म के चयन के लिए हमने कोई मानदंड तय नहीं किया है. मैं सबसे पहले सम्मानीय सदस्यों के साथ बैठक करूंगा और चयन के मानदंड पर काम करूंगा.
बड़े पर्दे से कुछ समय से दूर चल रहे मुंबई में रहने वाले अभिनेता को 1970 की दशक में आई 'रजनीगंधा', 'एक छोटी सी बात', 'चितचोर', 'गोलमाल' और 'घरौंदा' जैसी फिल्मों में मध्यवर्ग का
चरित्र चित्रण करने के लिए जाना जाता है. 88 वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजेलिस में 28 फरवरी को किया जाएगा.
इनपुट: भाषा