करन जौहर की आने वाली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगी, लेकिन फिल्म में अनुष्का का केवल एक सीन ही ऐश्वर्या के साथ है.
अनुष्का ने अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' से बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिनकी फिल्में बचपन में देखती थी आज उनके साथ काम करने का मौका मिला है. जब करन ने मुझे बताया कि फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या भी हैं तो मैं खुशी से उछल पड़ी. यह एक लव ट्रैंगल नहीं है बल्कि एक बेहतरीन लव स्टोरी है. इस फिल्म में मुझे एक लीड के तौर पर जगह मिली है और जो फिल्म दिल धड़कने दो' में मिले रोल से ज्यादा है.'
पहले 'जब तक है जान ' में कैटरीना और हाल ही में 'दिल धड़कने दो ' में प्रियंका के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब जल्द ही करन जौहर की आने वाली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल ' में भी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. वहीं ऐश्वर्या कहती हैं, 'फिल्म में मेरे अनुष्का के साथ ज्यादा सीन नहीं हैं, शायद ही एक-दो होंगे या सिर्फ एक सीन है.'
वैसे काफी समय बाद करन जौहर अपनी फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं और रणबीर कपूर को भी किसी बड़ी हिट की आवश्यकता है, ऐसे में ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर के लिए काफी अहम है.