सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान अपनी बहन अर्पिता पर जान छिड़कते हैं. जाहिर है कि शादी के बाद अर्पिता का पहला रक्षाबंधन उनके भाइयों के साथ स्पेशल होना ही था. लेकिन इस मौके पर किसी वजह से अरबाज सबके साथ मौजूद नहीं थे.
अर्पिता ने यह रक्षाबंधन न सिर्फ सलमान और सोहेल के साथ धूमधाम से मनाया बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फोटो भी शेयर कीं.
सलमान को राखी बांधने के बाद अर्पिता ने उनके लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि सलमान दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं. इसके अलावा 'सेल्फी ले ले रे' टाइटल के साथ अर्पिता और उनकी सहेलियों ने भी सलमान के संग फोटो क्लिक की.
To the best brother @BeingSalmanKhan in the whole wide world ! Love you happy Rakhi ! pic.twitter.com/YhSvjK0Ign
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 29, 2015
Chal Selfie Le Le Re ! pic.twitter.com/joeYTnKgtg
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 29, 2015
Missed @arbaazSkhan being
there for Rakhi today. Happy Rakhi love you 😘
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 29, 2015
My brother , My friend , My favourite ! 😘 pic.twitter.com/3wfXgtNlGf
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 29, 2015
शनिवार शाम महाराष्ट्र के पनवेल में यह रक्षाबंधन सेलिब्रेशन हुआ. इसके अलावा सोहेल को राखी बांधकर उनके लिए भी अर्पिता ने 'माय ब्रदर, माय फ्रेंड, माय फेवरेट'
लिखकर ट्वीट किया. अरबाज के न होने पर उनको मिस करते हुए भी अर्पिता ने ट्वीट किया.