scorecardresearch
 

ऐसे मनाया अर्पि‍ता ने शादी के बाद सलमान-सोहेल संग रक्षाबंधन

सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान अपनी बहन अर्पिता पर जान छिड़कते हैं. जाहिर है कि शादी के बाद अर्पिता का पहला रक्षाबंधन उनके भाइयों के साथ स्पेशल होना ही था.

Advertisement
X
सलमान को राखी बांधते हुए उनकी बहन अर्पि‍ता
सलमान को राखी बांधते हुए उनकी बहन अर्पि‍ता

सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान अपनी बहन अर्पिता पर जान छिड़कते हैं. जाहिर है कि शादी के बाद अर्पिता का पहला रक्षाबंधन उनके भाइयों के साथ स्पेशल होना ही था. लेकिन इस मौके पर किसी वजह से अरबाज सबके साथ मौजूद नहीं थे.

Advertisement

अर्पिता ने यह रक्षाबंधन न सिर्फ सलमान और सोहेल के साथ धूमधाम से मनाया बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फोटो भी शेयर कीं.

सलमान को राखी बांधने के बाद अर्पिता ने उनके लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि सलमान दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं. इसके अलावा 'सेल्फी ले ले रे' टाइटल के साथ अर्पिता और उनकी सहेलियों ने भी सलमान के संग फोटो क्लिक की.

 

शनिवार शाम महाराष्ट्र के पनवेल में यह रक्षाबंधन सेलिब्रेशन हुआ. इसके अलावा सोहेल को राखी बांधकर उनके लिए भी अर्पिता ने 'माय ब्रदर, माय फ्रेंड, माय फेवरेट' लिखकर ट्वीट किया. अरबाज के न होने पर उनको मिस करते हुए भी अर्पिता ने ट्वीट किया.

Advertisement
Advertisement