'बजरंगी भाईजान' सलमान खान का कहना है कि उनके लिए दर्शकों का प्यार ही उनका राष्ट्रीय पुरस्कार है. सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के जश्न के लिए एक पार्टी में यह बात कही. उनसे पूछा गया था कि आपके फैन्स आपके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग करते आ रहे हैं, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
जवाब में सलमान ने कहा , 'यह उनकी नजर-ए-इनायत है. वे जो कह रहे हैं, मैं उसकी सराहना करता हूं और इस बारे में बहुत सुनता आ रहा हूं, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मुझसे कहीं ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के हकदार हैं.'
सलमान ने कहा , 'मेरे लिए लोगों द्वारा फिल्म को दिया गया प्यार , सराहना और उसे चार से पांच बार देखना ही राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो लोग मुझे पहले ही दे चुके
हैं.'
इनपुट :IANS