रैपर बादशाह का गाना 'डीजे वाले बाबू' गाना 17 जुलाई का रिलीज हुआ और रिलीज होन के 40 घंटे में गाने को दस लाख हिट मिल चुके हैं.
इस गाने में बादशाह के साथ सिंगर आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है और इसमें मॉडल-ऐक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविच अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. नताशा रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. बादशाह इससे पहले 'सेटरडे सेडरडे', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई', 'चुल और बंदूक' जैसे हिट गाने दे चुके हैं. इस साल अभी तक वह एबीसीडी-2 के 'वंदे मातरम' और 'बजरंगी भाईजान' के 'सेल्फी ले ले रे' में भी अपनी आवाज का हुनर दिखा चुके हैं. 'ऑल इज वेल' का 'चार शनिवार' में भी बादशाह की आवाज है. लगता है बॉलीवुड को नया रैपर मिल गया है.
यानी हनी सिंह के लिए खतरे की घंटी बजने लगी.
देखें बादशाह का नया गाना 'डीज वाले बाबू':