scorecardresearch
 

तनुजा जी को देखा, तो लगा कि तनीषा जीत गई बिग बॉसः गौहर खान

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस7 के फाइनल के दौरान एक पल ऐसा आया जब इसकी विनर गौहर खान को लगा कि वह हार चुकी हैं और ट्रॉफी तनीषा मुखर्जी को मिलेगी. यह वह पल था, जब गौहर खान ने ऑडियंस में तनीषा और काजोल की मां बीते जमाने की एक्ट्रेस तनुजा को देखा.

Advertisement
X
तनीषा मुखर्जी को पछाड़कर गौहर खान बनीं सलमान खान के शो बिग बॉस 7 की विनर
तनीषा मुखर्जी को पछाड़कर गौहर खान बनीं सलमान खान के शो बिग बॉस 7 की विनर

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस7 के फाइनल के दौरान एक पल ऐसा आया जब इसकी विनर गौहर खान को लगा कि वह हार चुकी हैं और ट्रॉफी तनीषा मुखर्जी को मिलेगी. यह वह पल था, जब गौहर खान ने ऑडियंस में तनीषा और काजोल की मां बीते जमाने की एक्ट्रेस तनुजा को देखा.
गौहर ने कहा कि फाइनल फोर में जब उनके अलावा संग्राम, एजाज और तनीषा थे, तब वह बिग बॉस का यह सीजन जीतने को लेकर यकीन से भरी हुई थीं. मगर जब संग्राम और एजाज आउट हो गए और स्टेज पर उनके साथ सिर्फ तनीषा बचीं, तब हालात बदल गए. गौहर की नजर ऑडियंस में बैठी तनुजी जी पर गई. उन्हें लगा कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस यूं ही तो नहीं आ गई होंगी. निश्चित तौर पर वह तनीषा को ट्रॉफी जीतते देखने के लिए आई होंगी.

Advertisement

गौहर ने बताया कि मैं यह मान चुकी थी कि तनीषा ही विनर होंगी. ऐसे में जब मेरे नाम का ऐलान हुआ, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. कुछ वक्त लगा इस एहसास को भीतर भरने में कि मैं जीत गई. कई अच्छे कंटेस्टेंट्स थे इस साल, काम्या पंजाबी, शिल्पा सकलानी, एंडी, कुशाल टंडन. बिग बॉस के घर में 104 दिन रहने और ट्रॉफी जीतने के बाद गौहर को 50 लाख रुपये की इनामी रकम मिली है.

अरमान के चलते करीब आए कुशाल
कुशाल के साथ अपनी नजदीकियों का जिक्र करते हुए गौहर खान बोलीं कि ये सब अरमान कोहली के चलते हुआ. गौहर ने बताया कि शो के पहले हफ्ते में ही कुशाल ने मुझसे कहा कि उन्हें अरमान का मेरे साथ व्यवहार पसंद नहीं आया. मुझे अच्छा लगा कि कोई मेरे साथ खड़ा हो रहा है इस मुद्दे पर. उस वक्त हम दोस्त थे. लोग इस तरह के रिश्तों में चुप्पी बरतते हैं, मगर हमने सबको उसके आगे का बताया. अब देखते हैं कि यहां से चीजें कहां जाती हैं.

Advertisement
Advertisement