scorecardresearch
 

राधे मां की तुलना काली मां से करने पर सोनू निगम पर केस

राधे मां की तुलना भगवान से हुई, तो भावनाएं भड़कना लाजमी है. राधे मां के बुरे दिन पहले से ही चल रहे हैं, अब बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम की तरफदारी ने राधे मां पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X
साेनू निगम और राधे मां
साेनू निगम और राधे मां

राधे मां की तुलना भगवान से हुई, तो भावनाएं भड़कना लाजमी है. राधे मां के बुरे दिन पहले से ही चल रहे हैं, अब बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम की तरफदारी ने राधे मां पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सोनू के खिलाफ मुंबई के समता नगर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है.

Advertisement

धर्म रक्षक महामंच के चेयरमैन रमेश जोशी ने सोनू निगम के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्‍होंने सोनू निगम के खिलाफ मां काली का अपमान करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सोनू निगम के खिलाफ आईपीसी की धारा 295(A) और धारा 298 के तहत केस दर्ज किया है.

 

सोनू ने ट्वीट किया था , 'काली मां को तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दर्शाया गया है. यह बहुत रोचक है कि यह देश कपड़ों की वजह से एक महिला पर केस चलाना चाहता है.' इसके बाद सोनू ने एक और ट्वीट किया, 'पुरुष साधु नग्न घूम सकते हैं. अजीब तरह डांस कर सकते हैं. लेकिन रेप का आरोप लगने के बाद ही उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा सकता है. क्या यह लैंगिक समानता है?'

राधे मां की हाल में मिनी स्कर्ट वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी और इस तस्वीर के आधार उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है. लुधियाना के अश्विनी कुमार बहल और धीरज शर्मा ने उनके खिलाफ पुलिस में धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement