scorecardresearch
 

दीपिका को नहीं चोट की परवाह

आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण कई बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों की कसौटी पर होंगी. और अपनी फिल्मों को कामयाबी की ओर धकेलने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. फिर बात चाहे अपने काम को समय पर पूरा करने की हो या मेहनत की.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण कई बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों की कसौटी पर होंगी. और अपनी फिल्मों को कामयाबी की ओर धकेलने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. फिर बात चाहे अपने काम को समय पर पूरा करने की हो या मेहनत की. ऐसा ही एक किस्सा संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म रामलीला के साथ जुड़ा है.

Advertisement

दीपिका फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में हैं. पिछले दिनों वे फिल्म की एक डांस सीक्वेंस शूट कर रही थीं. उनकी बैक में इंजरी थी फिर भी उन्होंने डांस के स्टेप्स अच्छे से किए. यही नहीं, उनके फिजियोथेरेपिस्ट भी लगातार सेट पर बने रहे.

खास तो यह है कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी लेकिन दीपिका को तो अपनी डांस सीक्वेंस को पूरा करने की धुन थी. रामलीला 29 नवंबर को रिलीज होगी.

इस साल दीपिका का लाइनअप काफी स्ट्रांग है. 31 मई को उनकी ये जवानी है दीवानी रिलीज हो रही है, ईद पर शाहरुख के साथ चेन्नै एक्सप्रेस आ रही है. उनकी रेस-2 पहले ही सौ करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement