अभिनेता इमरान खान को अपनी अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के बॉक्स ऑफिस पर भाग्य को लेकर कोई खास चिंता नहीं है.
उन्होंने रोमांस आधारित इस अगली फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, 'मैं एक अभिनेता एवं रचनात्मक व्यक्ति के रूप में इस फिल्म से खुश हूं. मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने पैसे कमाती है. मुझे खुशी होगी यदि इस फिल्म की प्रशंसा होती है, यदि कंगना और मेरे काम को सराहना मिलती है.'
कट्टी बट्टी का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: भाषा