'Mr X' फिल्म की टीम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंची और शुरू हो गयी ठहाकों की बारिश. एक तरफ दादी ने इमरान हाशमी के पर अपना ढेर सारा प्यार बिखेरा, वहीं महेश भट्ट ने भी अपनी यादों को ताजा किया. इस बार सुनील ग्रोवर, गुत्थी नहीं बल्कि दूसरे अवतार में दिखेंगे.
विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी 'Mr X' कहानी है रघु राम राठौड़ (इमरान हाशमी) की, जिसे जबरदस्ती मारने की कोशिश की जाती है और आखिरकार लोग उसे एक केमिकल लैब में अधमरा छोड़ कर चले जाते हैं. कुछ रासायनिक कारणों से इमरान अदृश्य हो जाते हैं और फिर शुरू होती है बदले की कार्यवाही. फिल्म में इमरान के साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर दिखेंगी.
प्रोड्यूसर महेश भट्ट की यह फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में 17 अप्रैल को रिलीज होगी.