बात पान की हो तो अच्छे-अच्छे भी खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही कुछ 'इश्केदारियां' की हीरोइन इवलिन शर्मा के साथ भी हुआ. वे अपने को-स्टार महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ भोपाल में प्रमोशन करने के लिए गई थीं.
फिल्म की टीम शहर में घूम रही थी कि तभी उनकी नजर एक पान की दुकान पर पड़ी. महाअक्षय और फिल्म के डायरेक्टर राजेश पान के दीवाने हैं तो उन्होंने उस मशहूर दुकान का रुख किया.
इवलिन बताती हैं, 'मुझे नई चीजें आजमाने का शौक है और खासकर वह चीजें जो मुझे अपनी भारतीय जड़ों के करीब लाती हैं. पान का स्वाद बहुत ही दिलचस्प है लेकिन मुझे लगता है कि यह पुरुषों के मतलब की चीज ज्यादा है. मेरे लिए नहीं है.'