नीरजा भनोट के जीवन पर बन रही फिल्म नीरजा में शबाना आजमी नीरजा की मां का रोल कर रही हैं. फिल्म में नीरजा के रोल में सोनम कपूर हैं. फिल्म का शबाना आजमी का लुक रिलीज हो गया है. फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
शबाना आजमी कहती हैं, 'मैं पिछले साल नीरजा भनोट अवॉर्ड देने के लिए चंडीगढ़ गई थी, वहीं मेरी मुलाकात रमाजी से हुई. वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं. जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ तो मुझे लगा ऐसा स्पेशल कनेक्शन होने की वजह से है. सोनम , अनिल और सुनिता की बेटी हैं जो पिछले 30 साल से मेरे अच्छे दोस्त हैं. यही नहीं, राम माधवानी भी मेरे लंबे समय से दोस्त हैं तो मैं उनके साथ भी काम करना चाहती थी.'
राम माधवानी कहते हैं, 'मैं अपने करियर के शुरू से ही शबाना आजमी का फैन रहा हूं. हमारा कनेक्ट इसलिए है क्योंकि हमारा यकीन एक जैसे सिनेमा में है. जब भी मुझसे कोई पूछता है कि 'नीरजा' में कौन काम कर रहा है तो मैं गर्व से कहता हूं शबाना आजमी.' नीरजा भनोट को सबसे कम उम्र में मरणोपरांत अशोक चक्र मिला था. जब वह शहीद हुईं तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी.