scorecardresearch
 

'सविता बार्बी 3डी' में गहना के न्यूड शॉट

सविता बार्बी 3डी में गहना वशिष्ठ बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में वे न्यूड शॉट भी देंगी. हालांकि उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें जरूर लीक हो गई हैं

Advertisement
X
Gehana Vashisth
Gehana Vashisth

'सविता बार्बी 3डी' में गहना वशिष्ठ बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके कई न्यूड शॉट हैं. इस बीच उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें लीक हुई हैं, लेकिन यह तस्वीरें उनके शूट की हैं, फिल्म से नहीं हैं. गहना अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहले से ही सुर्खियों में रही हैं. 

साउथ इंडियन एक्ट्रेस गहना मूलतः छत्तीसगढ़ के चिरिमिरी से हैं. गहना बेहतरीन स्टूडेंट के साथ ही नेशनल लेवल पर रोबोटिक्स मुकाबले में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. वह साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और मोंटी कार्लो, फिलिप्स, लक्स और शेवर्लें के विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. गहना ने 2012 में मिस एशिया बिकनी प्रतियोगिता भी जीती थी. वह स्टार प्लस के सीरियल बहनें में दिख चुकी है.

Advertisement
Advertisement