हैप्पी एंडिंग में सैफ अली खान के साथ गोविंदा भी नजर आएंगे. खास यह कि फिल्म में गोविंदा बॉलीवुड के सिंगल स्क्रीन सुपरस्टार अरमान के रोल में हैं.
फिल्म में वे हॉलीवुड जाते हैं ताकि बॉलीवुड की स्क्रिप्ट हॉलीवुड स्टाइल में लिखवाई जा सके. फिल्म में उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और वे एकदम रंगीले अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस रोमांटिंक कॉमेडी को सैफ अली खान और प्रोड्यूसर दिनेश विजन की जोड़ी लेकर आ रही है. इससे पहले यह जोड़ी लव आज कल और कॉकटेल जैसी हिट फिल्में दे चुकी है. फिल्म को राज और डीके डायरेक्ट कर रहे हैं.
राज और डीके इससे पहले गो गोवा गॉन डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में सैफ के साथ लीड रोल में इलियाना डी’क्रूज हैं. फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.