scorecardresearch
 

Happy Birthday: 'हीरो नंबर-1' गोविंदा के 10 बेस्ट डांस सॉन्ग

बॉलीवुड में 'हीरो नंबर-1' के नाम से मशहूर गोविंदा का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार में हुआ था.

Advertisement
X
Govinda
Govinda

बॉलीवुड में 'हीरो नंबर-1' के नाम से मशहूर गोविंदा का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार में हुआ था. गोविंदा के पिता अरुण आहूजा और मां निर्मला देवी फिल्मों से जुड़े थे. मम्मी-पापा की ही तरह गोविंदा को भी बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. 1986 में 'इल्जाम' से करियर से शुरू करने वाले गोविंदा अकेले ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने 90 के दशक में तीनों खान की मौजूदगी के बीच अपना स्टारडम बनाकर रखा और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं.

Advertisement

बॉलीवुड में गोविंदा का गोल्डन पीरियड 1992 से शुरू हुआ था. इस साल उनकी फिल्म 'शोला और शबनम' आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस सफलता के झंडे गाढ़ दिए. इसके बाद गोविंदा नहीं रुके, 1993 में आंखें, 1994 में राजा बाबू, 1995 में कुली नंबर 1, 1996 में साजन चलें ससुराल, 1997 में हीरो नंबर-1 और दीवाना मस्ताना, बड़े मियां-छोटे मियां, दूल्हे राजा जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. गोविंदा ने करियर के शुरुआती दौर में सोनम के साथ कई फिल्में कीं, लेकिन उनकी नंबर वन जोड़ी करिश्मा के साथ बनी.

गोविंदा को लेकर सबसे ज्यादा हिट फिल्में डेविड धवन ने बनाईं. इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. गोविंदा ने कई फिल्मों में एक्शन भी किया, लेकिन उनकी पहचान हमेशा कॉमेडी और डांस ही रहे. बड़े-बड़े स्टार्स आज भी गोविंदा के डांस स्टेप्स को कॉपी करते हैं. गोविंदा की फिल्मों के गाने भी काफी हिट हुए.

Advertisement

गोविंदा के 10 बेस्ट डांस सॉन्ग्स

1- अंखियों से गोली मारे'
फिल्म- दूल्हे राजा

2- मेरी मर्जी
फिल्म-गैंबलर

3- मेरा दिल ना तोड़ो
फिल्म-राजा बाबू

4- तुम तो धोखेबाज हो
फिल्म- साजन चलें ससुराल

5- प्रेम जाल में फंस गई मैं तो
फिल्म- जिस देश में गंगा रहता है

6- ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
फिल्म- आंखें

7- आई एम ए स्ट्रीट डांसर
फिल्म- इल्जाम

8- मेरे प्यार का रस जरा चखना
फिल्म- बड़े मियां, छोटे मियां

9- सोणी दे नखरे
फिल्म- पार्टनर
10- यूपी वाला ठुमका
फिल्म- हीरो नंबर 1

Advertisement
Advertisement