scorecardresearch
 

बाथरूम तक ही अच्छी लगती है आवाज, सबको नहीं बुला सकता: सलमान

सल्लू मियां एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'किक' से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. अपनी एक्टिंग, डांसिंग और स्‍टाइल से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सलमान सिंगिग में अब हूनर दिखाने को तैयार हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सल्लू मियां एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'किक' से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. अपनी एक्टिंग, डांसिंग और स्‍टाइल से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सलमान सिंगिग में अब हूनर दिखाने को तैयार हैं.

Advertisement

अब आप अपने फेवरिट स्‍टार को गाना गाता सुनेंगे. जी हां, बॉलीवुड के चहेते सितारे सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'किक' में 'हैंगओवर' गाना गाया है. सलमान कहते हैं 'वह बुरे गायक हैं, लेकिन यह उन्हें गाने से कोई नहीं रोक सकता. सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं बुरा गाता हूं, लेकिन मैं किसी भी समय गा सकता हूं. मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मैं कैसा गाता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अगर मुझे अचानक कहीं गाने को कहा जाए तो मैं हिचकिचाऊंगा. अगर मैं खुद ही गा रहा हूं, तो ठीक है.'

सलमान ने बताया 'जब मैं स्टूडियो में गाता हूं और अजीब सा महसूस करता हूं और मैं तुरंत कहता हूं मैंने बकवास गाया है. जैसे ही टेक्निशियन ने मुझे गाना सुनाया तो मैं बेहद खुश हुआ और मैंने कहा, वाह कमाल हो गया, मजा आ गया....'

Advertisement

सलमान खान ने 'किक' में गाना गाया, जैकलीन को दिया 'लव हैंगओवर...'

सलमान ने कहा, मुझे गाना गाना बहुत पसंद है और मैं रोज रियाज भी करता हूं. दिलचस्प बात यह है कि मैं सिंगर नहीं हूं उसके बावजूद फिल्म 'हेलो ब्रदर' में 'चांदी की डाल पर सोने का मोर...' गाना गाया है, हालांकि वो गाना गाया नहीं है सिर्फ बोला है. यह मैंने पहली बार गाया है.

सलमान ने यह भी कहा 'मैं अपनी आवाज तभी पसंद करता हूं जब मैं बाथरूम में होता हूं. मेरी आवाज सिर्फ बाथरूम तक ही अच्छी लगती है, पर मैं हर किसी को अपने बाथरूम में तो नहीं बुला सकता.'

धोती, कुर्ता में नजर आए सलमान खान 

गौरतलब है सलमान 'हैंगओवर' गाने को लेकर अपने आसपास हो रहे प्रचार को देखकर काफी हैरान है. उन्होंने कहा, 'मैं पहले 'हैलो ब्रदर' और 'वांटेड' में भी गाना गा चुका हूं, 'द मोस्ट वांटेट' गाना मैंने गाया था.मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब क्यों हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'इस प्रचार से मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मैंने पहली बार गाना गाया है. मैंने पिछले दो बार से थोड़ बेहतर गाया है.' 'हैंगओवर' गाने को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है. 'किक' में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नजर आएंगी. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.

Advertisement
Advertisement