scorecardresearch
 

क्‍या जैकलीन फर्नांडिस 'किक' में हुईं नजरअंदाज?

जब सल्‍लू भाई किसी फिल्‍म में लीड रोल में होते हैं, तो लाजमी है कि सबसे ज्‍यादा स्‍क्रीन स्‍पेस, पब्‍िलसिटी और लाइमलाइट वो ही बटोरते हैं. आखिर भाई का जलवा ही कुछ ऐसा है कि लोग झुंड में उनकी एक झलक के लिए थिएटर की तरफ भागते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिज
सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिज

जब सल्‍लू भाई किसी फिल्‍म में लीड रोल में होते हैं, तो लाजमी है कि सबसे ज्‍यादा स्‍क्रीन स्‍पेस, पब्‍िलसिटी और लाइमलाइट वो ही बटोरते हैं. आखिर भाई का जलवा ही कुछ ऐसा है कि लोग झुंड में उनकी एक झलक के लिए थिएटर की तरफ भागते हैं. यही वजह है कि फिल्‍म के बाकी कलाकारों को उतनी लाइमलाइट नहीं मिल पाती है.

तस्‍वीरों में देखें... कुतुब मीनार में 'किक' लगाते दिखे सलमान-जैकलीन

Advertisement

कुछ ऐसा ही हुआ फिल्‍म 'किक' की लीड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ. हालांकि जैकलीन का कहना है कि सलमान खान की फिल्‍म होने के बावजूद वो कॉन्‍िफडेंट हैं कि 'किक' में उन्‍हे इग्‍नॉर नहीं किया गया है.

पढे़ं, सलमान ने जैकलीन को गिफ्ट किया 3 बेडरूम का फ्लैट!

जब जैकलीन से पूछा गया कि उन्‍हें इस बात का डर तो नहीं है कि सलमान की वजह से फिल्‍म में उन्‍हें साइडलाइन न कर दिया गया हो? तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता लोग मुझसे ये सवाल पूछ ही क्‍यों रहे हैं. सलमान एक सुपरस्‍टार हैं, लोग जिस इंसान की एक झलक पाने के लिए भागे-भागे आते हैं, उस इंसान के साथ फिल्‍म करना मेरे लिए बहुत फायदे की बात है. तो इसलिए फिल्‍म में मुझे कहीं भी साइडलाइन या इग्‍नोर नहीं किया गया है.

Advertisement

देखिए, दिल्‍ली की सड़कों पर जैकलीन और सलमान

जैकलीन मानती हैं कि साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्‍म उनके करियर में एक बडे़ ब्रेक का काम करेगी. उन्‍होंने कहा कि चाहे कोई नई या अनुभवी एक्‍ट्रेस हो, सलमान के साथ काम करना आपके और आपके करियर के लिए बहुत बड़ी बात है.

Advertisement
Advertisement