हाल ही में चर्चा थी कि आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' में कंगना रनोट उनकी बेटी का किरदार अदा कर सकती हैं. लेकिन
कंगना ने इस खबर को गलत बताते हुए जानकारी दी है कि वह आमिर की बेटी का किरदार अदा नहीं कर रही हैं. बल्िक हाल ही फिल्म 'बेबी' में नजर आईं तापसी पन्नू अामिर की बेटी का किरदार अदा करने जा रही हैं.
एक अंग्रजी
अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि वह ऐसी कोई भी फिल्म नहीं कर रहीं, फिलहाल वह बॉलीवुड के दूसरे प्रोजैक्ट्स में
व्यस्त हैं. फिल्म 'दंगल' में आमिर खान रेसलर महावीर फोगट का किरदार अदा कर रहे हैं. पहले यही चर्चा सामने आई थी कि कंगना
फिल्म में आमिर की बेटी गीता फोगट का किरदार अदा कर सकती हैं. कंगना को इस रोल के लिए ऑफर भी दिया गया था, लेकिन डेट्स ना होने की वजह से कंगना ने इस रोल के लिए मना कर दिया. फिलहाल इस रोल के लिए तापसी पन्नू को साइन किया गया है.