scorecardresearch
 

ग्रैंड मस्ती में मंजरी फडनीस का देसी अंदाज

जाने तू या जाने ना में अपने रोल के लिए रुपहले परदे पर खास पहचान रखने वाली मंजरी फडनीस इंद्र कुमार की ग्रैंड मस्ती में सीधी-सादी देसी लड़की का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
मंजरी फडनीस
मंजरी फडनीस

जाने तू या जाने ना में अपने रोल के लिए रुपहले परदे पर खास पहचान रखने वाली मंजरी फडनीस इंद्र कुमार की ग्रैंड मस्ती में सीधी-सादी देसी लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनके हीरो आफताब शिवदासानी हैं.

Advertisement

अपनी पहली फिल्मों के उलट फिल्म में वे साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहने दिखेंगी. बेशक नई मंजरी को देखकर दर्शक हैरत में आ जाएंगे. प्रोडक्शन सूत्र बताते हैं, “मंजरी इस एडल्ट कॉमेडी में पतिव्रता गृहिणी के रोल में है. इस रोल के लिए मंजरी एकदम सटीक पसंद थीं. फिल्म में ऐसी पत्नी बनी हैं जिसकी जिम्मेदारी घर में सबकी देखभाल करना है.”

फिल्म को अशोक ठकेरिया ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है. शायद यह फिल्म मंजरी का गुडलक बन जाए. आमीन.

Advertisement
Advertisement