scorecardresearch
 

रानी बोलीं, मर्दानी की तुलना सिंघम से न हो

रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी' में बदमाशों को लात, मुक्के और थप्पड़ जड़ती दिखेंगी. वहीं, अजय देवगन भी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' में कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे. लेकिन रानी का कहना है कि दो फिल्मों की तुलना करना गलत है.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी' में बदमाशों को लात, मुक्के और थप्पड़ जड़ती दिखेंगी. वहीं, अजय देवगन भी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे. लेकिन रानी का कहना है कि दो फिल्मों की तुलना करना गलत है.

Advertisement

'मर्दानी' से पूर्व 'सिंघम रिटर्न्‍स' की रिलीज क्या आपकी फिल्म को प्रभावित करेगी? रानी ने कहा, 'अजय एक बहुत बड़े सितारे हैं और फिल्म की फ्रेंचाइजी भी बहुत बड़ी है. मैंने 'सिंघम' देखी है और यह मुझे पसंद आई.'

उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म बहुत छोटी है और यह सभी महिलाओं के लिए एक छोटा सा प्रयास है. 'मर्दानी' की 'सिंघम रिटनर्स' से तुलना नहीं होनी चाहिए, जोकि एक बहुत बड़ी फिल्म है.'

'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज होगी, जबकि रोहित शेट्टी की 'सिंघम रिटर्न्‍स' 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement