scorecardresearch
 

नील ने दिलाई शॉर्टकट रोमियोः पूजा गुप्ता

गो गोवा गॉन के बाद पूजा गुप्ता अब शॉर्टकट रोमियो में नील नितिन मुकेश के साथ नजर आएंगी. पूजा दिल खोलकर नील की तारीफ कर रही हैं क्योंकि फालतू में पूजा के रोल से इम्प्रेस होकर ही नील ने शॉर्टकट रोमियो के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया था.

Advertisement
X
पूजा गुप्ता
पूजा गुप्ता

Advertisement
'गो गोवा गॉन' के बाद पूजा गुप्ता अब सुसी गणेश की फिल्म शॉर्टकट रोमियो में नील नितिन मुकेश और अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगी. पूजा दिल खोलकर नील की तारीफ कर रही हैं क्योंकि 'फालतू' में पूजा के रोल से इम्प्रेस होकर ही नील ने शॉर्टकट रोमियो के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया था.

पूजा कहती हैं, 'नील ने मेरी पहली फिल्म फालतू देखी थी और उन्हें उसमें मेरा काम पसंद आया था. उन्होंने सुसी गणेश के साथ मेरी मीटिंग फिक्स करवाई और सुसी ने मेरा ऑडिशन तक नहीं लिया. मैं इस रोल के लिए नील की आभारी हूं क्योंकि फिल्म में मेरा रोल बहुत ही बेहतरीन ढंग से तैयार किया गया है. नील ने ऐक्टिंग और एक्सप्रेशंस को लेकर भी मेरी मदद की.'

शॉर्टकट रोमियो सुसी गणेश की तमिल फिल्म थिरुटू पायले का रीमेक है. फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में भी शूटिंग हुई है और यह पहला मौका है जब किसी डायरेक्टर ने केन्या को इस तरह एक्सप्लोर किया है.

Advertisement
Advertisement