स्टैंड अप कॉमेडिन से एक्टिंग में कदम रखने जा रहे कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर देखकर साफ हो रहा है कि इश्क की राह कपिल के लिए फिल्म में आसान नहीं रहने वाली है.
फिल्म में उनके साथ अरबाज खान हैं और चार हसीनाएं है, जिनमें मंजरी फडनीस, अमृता पुरी, एली अवराम और सिमरन कौर मुंडी हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 सितंबर को रिलीज हो रही है.
कपिल ने टीवी पर हिट पारी खेली है और पिछले दो साल में उनका जबरदस्त जलवा रहा है, जिसकी वजह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' रही है. देखना यह है कि क्या वह बॉलीवुड में भी अपना यही करिश्मा बरकरार रख पाते हैं.