रणबीर कपूर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के खलनायक अमरीश पुरी का किरदार निभाना चाहते हैं. इन दिनों बहुत सी हस्तियों की लाइफ पर आधारित कई फिल्में बन रही हैं. एक इंटरव्यू में जब रणबीर से पूछा गया कि वह किस हस्ती का किरदार निभाना चाहेंगे तो उनका जबाब था खलनायक अमरीश पुरी का. उन्होंने कहा कि वह अमरीश पुरी जैसे बेहतरीन कलाकार के रोल को अदा करना चाहते हैं.
अनुष्का और रणबीर स्टारर 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज डेट बदली
अपनी दमदार आवाज से सालों तक लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले अमरीश पुरी आज भी फिल्म इंडस्ट्री में महान खलनायक के तौर पर जाने जाते हैं. मोगैंबो जैसे कई किरदारों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग दिखाने वाले इस स्टार की जगह आज तक इंडस्ट्री में कोई नहीं ले पाया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमरीश पुरी जैसे कलाकार के रोल में रणबीर कपूर खुद को कैसे ढालेंगे.
रणबीर कपूर की बर्फी जापान में हुई रिलीज
जीवनी पर बेस्ड फिल्मों की बात की जाए तो अनुराग बसु भी मशहूर शख्सियत किशोर कुमार की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं और खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए अनुराग बसु ने रणबीर कपूर को ही चुना है.
तीनों खान पर शॉर्ट फिल्म बनाएंगे एक्टर रणबीर कपूर