निर्देशक संजय गुप्ता अपनी आगामी फिल्म 'जज्बा' रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह फिल्म 'जज्बा' के पहले प्रमोशन वीडियो शूट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान प्रमुख भूमिका में हैं. उत्साहित निर्देशक ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की.
गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'शूट खत्म! जज्बा के पहले प्रचार वीडियो की शूट के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे गाने की शूटिंग पसंद है. "
Just wrapped a great day at shoot. Can't wait to share our first song.
The feel, sound,
melody, lyrics and visuals. Perfect harmony. 😊😊😊
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) September 1, 2015
फिल्म में ऐश्वर्या, अनुराधा वर्मा नाम की वकील का किरदार निभाएंगी, वहीं इरफान एक निलंबित पुलिकर्मी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म को व्हाइट फेदर
फिल्म्स, विकिंग एंटरटेनमेंट और एस्सेल विजन विजन मिलकर निर्मित कर रहा है.फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंद रॉय सान्याल और
शबाना आजामी भी नजर आएंगी. फिल्म 'जज्बा' 9 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
इनपुट: IANS